लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके गोमती नगर में यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने एपल कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहीं हैं। कुछ ऐसे भी नेता थे जिन्होने इस हत्याकांड पर बेतुके बयान भी दिए जिससे उनकी मानसिकता साफ झलकती है।
विवेक हत्याकांड पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट करके पूछा कि ‘विवेक तिवारी तो हिंदू था फिर उसे क्यों मारा?’
विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं?
अपनी आँखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे https://t.co/A2LhxrVNpv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2018
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं। वो हिंदुओं के हितैषी नहीं हैं।
केजरीवाल के ट्वीट पर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जम कर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर रहा कि, ‘हिंदू को मारा, लड़कियों से रेप किया, हिंदुओं का कत्ल किया। ऐसा करने से क्या मिलेगा? देश में आग लगा देना चाहते हैं? देश जलाकर क्या मिलेगा? सत्ता? पैसा? ईनाम?’
ये भाषा – हिन्दू को मारा,हिन्दू लड़कियों का रेप किया, हिंदुओं का क़त्ल – बिल्कुल आग लगा देना चाहते हैं देश में
देश जलाकर क्या मिलेगा? सत्ता? पैसा? ईनाम?
आप मोदी और भाजपा विरोध में पागल हो चुके हैं
ईलाज़ करवाइये https://t.co/HnS3knn67j
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 30, 2018
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे केजरीवाल गलत सोच वाला बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘आप कार्यकर्ता केजरीवाल की ओछी सोच देख लो।’ उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी की हत्या हुई है, कसूरवार को सजा मिलेगी, हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।
आप कार्यकर्ता देख लो ओछी सोच @ArvindKejriwal की जिसके कोम्प्रोमाईज़ कर लो बोलने पर सोनी की मौत
संतोष कोहली की माता जी कसूरवार केजरीवल को सजा दिलाने के लिए लड़ रहीं हैंविवेक तिवारी की हत्या हुई है,कसूरवार को सज़ा मिलेगी..हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं @Uppolice @myogiadityanath https://t.co/DyIgu6RjcR
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 30, 2018
बता दें इस मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी से बात की है। इस पर सीएम योगी ने उनको आश्वासन दिया कि मामले में प्रभावी ढंग से जांच की जाएगी।