हैदराबाद। किसी भी चीज़ की आदत अगर एक सीमा तक हो तो वह हर इंसान को खुशी मिलती है लेकिन अगर वही आदत सारी हदों को पार कर दे तो किसी की भी जिंदगी पल भर में बर्बाद भी हो सकती है। कुछ ऐसा ही मामला हैदराबाद में सामने आया है, जहां एक युवक और उसकी महिला मित्र को वाट्सएप पर चैटिंग करना इतना भारी पड़ गया कि अपनी जान गंवानी पड़ी गई।
दरअसल शिव कुमार नाम का युवक अपनी बचपन की दोस्त वेनेला के साथ बाते किया करता था। युवक की एक महीने पहले शादी हुई थी फिर भी उसने महिला मित्र के साथ बार करना जारी रखा। पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गो से शिकायत की चेतावनी दी।
शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें। इसके बाद शिव कुमार शनिवार को जब घर में अकेले था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिव कुमार की मौत की खबर पाकर सदमे में आई वेनेला ने शनिवार को ही एसिड पी लिया। उसे सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि शिव कुमार पेशे से इलेक्ट्रिशन है और उसकी शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह शादी के बाद भी अपने बचपन की दोस्त वेनेला के साथ फोन के जरिये संपर्क था। उसकी पत्नी बार-बार उसे चेतावनी दे रही थी कि वह वेनेला से चैटिंग बंद करे।
ख़बर पसन्द आई हो तो The Public को like जरूर करें