बॉलीवुड सिंगर अपनी आवाज के साथ और भी कई कामों के लिए जाने जाते हैं. अगर बात करें किसी भी मुद्दे पर विवादित बयान देने की तो अभिजीत भट्टाचार्या के बाद रोमांटिक आवाज के बादशाह सोनू निगम का नाम सामने आता है. काफी समय से शांत चल रहे सोनू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है
इस विवादित बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस बयान पर तीखा रिएक्शन दे रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, सोनू ने हाल ही में एक प्रोग्राम में पहुंचे, जहां उन्होंने उन्होंने कहा कि इंडिया में सिंगर्स के साथ बहुत गलत होता है. यहां म्यूजिक कंपनियां भारतीय गायकों से पैसे लेती हैं जबकि पाकिस्तानी गायकों के साथ ऐसा नहीं होता है. वहां के किसी भी गायक से एक भी अतिरिक्त फीस नहीं ली जाती है. सोनू निगम ने कहा है कि अब भारतीय गायकों को गाना गाने के लिए म्यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं तभी उन्हें गाने का मौका मिलता है.
सोनू ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यदि हम पाकिस्तान से होते तो अच्छा होता, क्योंकि भारतीय म्यूजिक कंपनियां पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ ऐसा नहीं करती हैं. आतिफ असलम मेरा अच्छा दोस्त है. यहां उसको नहीं बोलते कि शो के लिए पैसे दो. राहत को नहीं बोला जाता कि आओ हमारे यहां गाना गाओ और पैसे देना हमको. भारत में ये धंधा उल्टा हो गया है.
यही वजह है अब फिल्मों में अच्छे गाने नहीं बन रहे हैं. नए गाने के नाम पर रीमिक्स पर रीमिक्स आए जा रहे हैं, क्योंकि पहले निर्देशक, निर्माता और गायक संगीत बनाते थे. अब म्यूजिक कंपनियां संगीत बना रही हैं ऐसे में अच्छे गाने की उम्मीद करना बेहद मुश्किल है.
इससे पहले भी कई बार सोनू विवादित बयान दे चुके हैं.