मुंबई। हाल ही में रणवीर सिंह के अपने एक बयान में कहा कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर बहुत गर्व है और वे जो भी करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं। बता दें किरणवीर इस हफ्ते जीटीवी से शो ‘सा रे गा मा पा’ पर बतौर गेस्ट दिखाई देने वाले हैं।
इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान रणवीर, ऐश्वर्या पंडित नाम की एक प्रतियोगी की परफॉरमेंस देखकर चकित हो गए। गौरतलब हो कि ऐश्वर्या ने 2013 की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के गाने ‘नगाडा संग ढोल’ गाया था। इसके साथ ही उन्होनें गाने की शूटिंग के दिनों को भी याद किया।
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी को बड़ा झटका, राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दी क्लीन चिट
रणवीर ने कहा कि, “इस गीत ने मेरी पुरानी यादें याद दिला दी। मैं उससे पहले शायद ही कभी दीपिका से मिला होऊंगा। उस समय आकर्षण तक ही सीमित था। जब मैंने उन्हें (दीपिका) ‘नगाडा।।’ पर परफॉर्म करते देखा, तो चीजें बदल गईं। उसके बाद मैंने कलाकार के रूप में उन्हें और अधिक सम्मान देना शुरू कर दिया।”
यह भी पढ़ें:- नेपाल ने बैन किए ‘भारतीय नोट’, उठानी पड़ सकती है ये परेशानी
उन्होंने कहा, “मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है, वह जो करती हैं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देती हैं। मुझे याद है 2015 में दीपिका ने बैक टू बैक पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी।”