बलरामपुर। कोरोना की मार पूरी दुनिया झेल रही है, भारत में भी यह महामारी पांव पसार चुका है। देश में लॉक डाउन चल रहा है जिससे कोरोना को फैलने से रोका जाए। सरकार जनहित में निरंतर प्रयास कर रही है इसी बीच देश के जागरूक युवा भी मिसाल पेश कर रहे हैं।
वैसे तो यूपी के हर जिले से तमाम संगठन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में हम बलरामपुर जिले के तुलसीपुर टीम का जिक्र करेंगे। यह टीम करीब महीने भर से जरूरत मंदों की मदद करने में लगी हुई ही। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से तुलसीपुर में जरूरत मंद गरीबों को भूखे रहना पर मजबूर होना पड़ा, इस संकट की घड़ी को देखते हुए अकील अहमद गन्ना चेयरमैन तुलसीपुर और सलमान खान मुंब्रा मुंबई ने अपने साथी नदीम अहमद और साबिर अली के साथ टीम तुलसीपुर की बुनियाद डाली। साथ ही टीम तुलसीपुर में शोएब अहमद, उमर खान, फैसल अकील, नियाज़ अहमद शायर , आसिम, अरशद कमाल अकील बाबा को शामिल किया।
कैसे काम करती है ये टीम
ज़रूरत मन्दों तक राशन पहुंचना प्राथमिकता है। इसके साथ ही सेनेटाइजर व मास्क वितरण किया जाता है। टीम के साथी जनता को जागरूक करने का काम करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को लगातार मदद दी जाती है।