देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 18000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई है। देश में अभी 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है। जो संक्रमण के कुल मामलों की संख्या का 1.65 फीसद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार देश में 24 घंटो में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए और 100 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई। इसके पहले 29 जनवरी को संक्रमण के ऩए मामलों की संख्या 18,855 थी।
बता दें की देश में अब तक संक्रमित हुए 1,08,68,520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 96.95 फीसद है, जबकि मृत्युदर 1.41 फीसद बनी हुई है। देश में 24 घंटें में जिन 100 लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें से 47 फीसद महाराष्ट्र के थे। केरल में 16 और पंजाब में 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,57,756 हो गई है। जिसमें महाराष्ट्र में 52,440, तमिलनाडु में 12,517, कर्नाटक में 12,359, दिल्ली में 10,919, पश्चिम बंगाल में 10,277, उत्तर प्रदेश में 8,729 और आंध्र प्रदेश में 7,173 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को राजनिति से दूर रखा जाना चाहिए। लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा रखना चाहिए और साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्रियजनों को समय रहते यह टीका लग जाए। उन्होने यह भी कहा कि देश में अब तक लगभग 2 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण की दर बढ़कर प्रतिदिन 15 लाख हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में, भारत ने सभी विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को ललकारा, जो मानते हैं कि हम इस महामारी में हार जाएगें। हम अपने कोरोना वारियर्स की कड़ी मेहनत और बलिदान की बदौलत आज हमारी स्वस्थ होने की दर विश्व में सबसे ज्यादा है।
In the battle against #novel #coronavirus, India defied all experts and scientists who believe that we will crumble in this pandemic.
We stood our ground thanks to the hard work and sacrifice of our #CoronaWarriors. @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/ib03LuaoKa— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 7, 2021